#भारत के सुशांत निर्माता
Explore tagged Tumblr posts
Text
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया: फिल्म उद्योग को बदनाम करने के लिए एक युवा स्टार की दुखद मौत
प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया: फिल्म उद्योग को बदनाम करने के लिए एक युवा स्टार की दुखद मौत
[ad_1]
द्वारा: PTI | मुंबई | 4 सितंबर, 2020 8:35:11 बजे
अपने बयान में, गिल्ड ने आलोचना के खिलाफ उद्योग का बचाव किया कि यह बाहरी लोगों की आकांक्षा के लिए एक भयानक जगह थी, एक बहस जो न केवल तेज हुई बल्कि बॉलीवुड का भी ध्रुवीकरण हो गया क्योंकि 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे इस साल 14 जून। (फोटो: सुशांत सिंह राजपूत / फेसबुक)
View On WordPress
#उत्पादकों भारत के गिल्ड#निर्माता भारत के ट्विटर स्टेटमेंट के गिल्ड#निर्माता भारत के बयान के गिल्ड#भारत के सुशांत निर्माता#सुशांत#सुशांत सिंह राजपूत
0 notes
Text
ड्रग्स केस: अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर NCB की छापेमारी, ड्राइवर हिरासत में, ड्रग्स केस में एक्शन तेज
चैतन्य भारत न्यूज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद से ही एक्शन में है। एजेंसी लगातार बॉलीवुड से जुड़ी हस्तियों के यहां छापेमारी कर रही है और ड्रग्स पेडलर्स पर शिकंजा कस रही है। अब एनसीबी के निशाने पर अभिनेता अर्जुन रामपाल आए हैं। अर्जुन के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है। एनसीबी सूत्रों के अनुसार, अर्जुन रामपाल के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है। अर्जुन रामपाल के मुंबई के बांद्रा स्थित घर पर एनसीबी के अफसर रेड मारने पहुंचे हैं। सोमवार सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी अफसर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि रामपाल के घर एनसीबी ड्रग्स की तलाश कर रही है उन्हें इसकी सूचना सूत्रों से मिली है। बता दें इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को एक बार फिर हिरासत में लिया। खबर है कि अगिसियालोस को केस में जमानत मिल गई थी, जिसके तुरंत बाद एनसीबी ने उन्हें फिर से हिरासत में ले लिया। इसके अलावा एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शंस के पूर्व एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को एक अन्य मामले में भी गिरफ्तार किया है। अगिसियालो के पास से हशीश और Alprazolam की टेबलेट्स मिली थीं। ये दोनों ही चीजें नारकोटिक्स की तरफ से बैन हैं। अगिसियालो का कनेक्शन Omega Godwin नाम के व्यक्ति से भी बताया गया था, जो मुंबई में कोकीन सप्लाई करने के लिए गिरफ्तार हुआ था। Omega Godwin के नाम लेने पर अगिसियालो को गिरफ्तार किया गया था। इस बात की पुष्टि जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने की थी। फिरोज नाडियाडवाला के घर हुई छापेमारी इससे पहले एनसीबी ने रविवार को फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के घर छापेमारी की। इस कार्रवाई में फिरोज के घर से ड्रग्स बरामद हुई। जिसके चलते उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स से संबंधित मामले में एनसीबी के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। Read the full article
#Agisialos#Alprazolam#bollywooddrugscase#drugscase#megaGodwin#ncb#sushantsinghrajputcase#अभिनेताअर्जुनरामपाल#अर्जुनरामपाल#अर्जुनरामपालNCB#ड्रग्सकेस#नारकोटिक्सकंट्रोलब्यूरो#सुशांतसिंहराजपूतआत्महत्या#हशीश
0 notes
Text
ड्रग्स से है बॉलीवुड का रिश्ता नया, संजय दत्त, फरदीन खान सहित ये सितारे आ चुके ड्रग्स की चपेट में!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/282075/before-rhea-chakrworti-these-bollywood-stars-have-drug-controversies/
ड्रग्स से है बॉलीवुड का रिश्ता नया, संजय दत्त, फरदीन खान सहित ये सितारे आ चुके ड्रग्स की चपेट में!
दोस्तों बॉलीवुड दिव्यगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद से बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की कहानी शुरू गई है। एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन, यह सिलसिला यहां थमता नजर नहीं आ रहा। कंगना रनोट ने कहा कि बॉलीवुड में 90% लोग ड्रग्स लेते हैं तो रिया ने कहा कि 80% लोग ड्रग्स लेते हैं।
रिया ने एनसीबी के सामने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए हैं और अब नार्कोटिक्स ब्यूरो उनसे पूछताछ के लिए डोजियर बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य ��ेलिब्रिटी भी इसमें उलझ सकते हैं। बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी बॉलीवुड से जुड़े लोग ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। आइए, ऐसे ही कुछ मामलों पर नजर डालते हैं
संजय दत्त
ड्रग एडिक्शन के मामले में सबसे पहला नाम आया था संजय दत्त। 1980 के दशक में संजय दत्त भी ड्रग्स की गिरफ्त में थे। उन पर बनी बायोपिक संजू में दिखाया है कि किस तरह उन्होंने अमेरिका में रहकर इस नशे से आजादी पाई। संजय दत्त ने कई बार स्वीकार किया है कि उन्होंने हर उपलब्ध ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। हालांकि, संजय दत्त अब आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के ड्रग-फ्री इंडिया कैम्पेन के सक्रिय सदस्य हैं।
फरदीन खान
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान को एक ग्राम कोकेन खरीदते हुए गिरफ्तार किया गया था। फरदीन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सेक्शन 21(a) और सेक्शन 28(c) के तहत केस रजिस्टर हुआ था। 2012 में स्पेशल कोर्ट ने फरदीन को मुकदमे से राहत दी थी और उसके बाद वह डी-एडिक्शन प्रक्रिया से गुजरे थे।
विजय राज
विजय राज को अबू धाबी में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। बात 14 फरवरी 2005 की है। विजय राज उस समय विक्रम भट की दीवाने हुये पागल की यूएई में शूटिंग कर रहे थे। विजय राज ने दावा किया था कि उन्हें नहीं पता कि उनके बैग में 6 ग्राम मारिजुआना कैसे आया। हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी और उन्हें छोड़ दिया गया था।
प्रतीक बब्बर
अपने जमाने के जाने माने फिल्म अभिनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ड्रग्स लिया था। मिडडे में लिखे एक ओपन लेटर में उन्होंने लिखा कि शुरुआत मारिजुआना और हशीश से हुई। फिर उनका नशा कोकेन और एसिड तक पहुंच गया था।
ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी खुद ही कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट से जुड़ी हुई थी। जनवरी 2016 में केन्या में ड्रग स्मगलर्स की मीटिंग में उन्होंने अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ भाग लिया था। विक्की गोस्वामी को भारत का बड़ा ड्रग स्मगलर माना जाता है। हालांकि, ममता ने इन आरोपों का खंडन किया था।
हनी सिंह
फिल्म जगत के जाने माने रैपर हनी सिंह के गानों में ही नशे का जिक्र होता है। हनी सिंह को भी शराब और ड्रग्स की लत लग गई थी। हनी सिंह कुछ समय के लिए अचानक गायब हो गए थे। पता चला कि वे नशे की लत छुड़���ाने के लिए ट्रीटमेंट ले रहे थे। हनी सिंह के करियर पर इसका बुरा असर पड़ा है।
पूजा भट्ट
फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने भी ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘क्या कोई ऐसे लोगों की परवाह करता है, जो समाज के अंतिम छोर पर रहते हैं, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जीवन का दर्द दूर हो जाए? जो लोग टूटे हुए हैं, क्या कोई इनके पुनर्वास में दिलचस्पी रखता है?’
0 notes
Link
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल की केस फाइल खुल गई है। हालत यह है कि सुशांत की मौत की जांच कर रही सीबीआई और उनके करोड़ों रुपए के ट्रांसफर के आरोपों की जांच कर रही ईडी तो कहीं दिख ही नहीं रही है। अब तो एनसीबी (नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने सेंट्रल सीट ले ली है।
एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई और अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। लेकिन, यह सिलसिला यहां थमता नजर नहीं आ रहा। कंगना रनोट ने कहा कि बॉलीवुड में 90% लोग ड्रग्स लेते हैं तो रिया ने कहा कि 80% लोग ड्रग्स लेते हैं।
माना जा रहा है कि रिया ने एनसीबी के सामने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के नाम लिए हैं और अब नार्कोटिक्स ब्यूरो उनसे पूछताछ के लिए डोजियर बना रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण सहित कई अन्य सेलिब्रिटी भी इसमें उलझ सकते हैं।
वैसे, बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का यह कोई नया मामला नहीं है। इसके पहले भी बॉलीवुड से जुड़े लोग ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। आइए, ऐसे ही कुछ मामलों पर नजर डालते हैं-
संजय दत्त ने अमेरिका में छुड़वाई लत
ड्रग एडिक्शन के मामले में सबसे पहला नाम आया था संजय दत्त। 1980 के दशक में संजय दत्त भी ड्रग्स की गिरफ्त में थे। उन पर बनी बायोपिक संजू में दिखाया है कि किस तरह उन्होंने अमेरिका में रहकर इस नशे से आजादी पाई। संजय दत्त ने कई बार स्वीकार किया है कि उन्होंने हर उपलब्ध ड्रग्स का इस्तेमाल किया है। हालांकि, संजय दत्त अब आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन के ड्रग-फ्री इंडिया कैम्पेन के सक्रिय सदस्य हैं।
2001 में फरदीन खान हुए थे गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान को एक ग्राम कोकेन खरीदते हुए गिरफ्तार किया गया था। फरदीन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सेक्शन 21(a) और सेक्शन 28(c) के तहत केस रजिस्टर हुआ था। 2012 में स्पेशल कोर्ट ने फरदीन को मुकदमे से राहत दी थी और उसके बाद वह डी-एडिक्शन प्रक्रिया से गुजरे थे।
अबू धाबी में विजय राज के पास मिला था मारिजुआना
विजय राज को अबू धाबी में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था। बात 14 फरवरी 2005 की है। विजय राज उस समय विक्रम भट की दीवाने हुये पागल की यूएई में शूटिंग कर रहे थे। विजय राज ने दावा किया था कि उन्हें नहीं पता कि उनके बैग में 6 ग्राम मारिजुआना कैसे आया। हालांकि, उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी और उन्हें छोड़ दिया गया था।
प्रतीक बब्बर ने खुद स्वीकारा ड्रग्स लेना
फिल्म अभिनेता राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार ड्रग्स लिया था। मिडडे में लिखे एक ओपन लेटर में उन्होंने लिखा कि शुरुआत मारिजुआना और हशीश से हुई। फिर उनका नशा कोकेन और एसिड तक पहुंच गया था।
ममता कुलकर्णी पर लगे ड्रग स्मगलिंग के आरोप
ममता कुलकर्णी खुद ही कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपए के ड्रग रैकेट से जुड़ी हुई थी। जनवरी 2016 में केन्या में ड्रग स्मगलर्स की मीटिंग में उन्होंने अपने पति विक्की गोस्वामी के साथ भाग लिया था। विक्की गोस्वामी को भारत का बड़ा ड्रग स्मगलर माना जाता है। हालांकि, ममता ने इन आरोपों का खंडन किया था।
हनी सिंह ने ट्रीटमेंट कराया और नशे की गिरफ्त से निकले
युवाओं में लोकप्रिय हनी सिंह के गानों में ही नशे का जिक्र होता है। हनी सिंह को भी शराब और ड्रग्स की लत लग गई थी। हनी सिंह कुछ समय के लिए अचानक गायब हो गए थे। पता चला कि वे नशे की लत छुड़वाने के लिए ट्रीटमेंट ले रहे थे। हनी सिंह के करियर पर इसका बुरा असर पड़ा है।
पूजा भट्ट ने बताई ड्रग्स लेने की वजह?
हाल ही में फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने भी ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'क्या कोई ऐसे लोगों की परवाह करता है, जो समाज के अंतिम छोर पर रहते हैं, जो ड्रग्स का इस्तेमाल करते हैं, ताकि जीवन का दर्द दूर हो जाए? जो लोग टूटे हुए हैं, क्या कोई इनके पुनर्वास में दिलचस्पी रखता है?'
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Rhea Chakraborty Drug Case and Bollywood Celebrities Drug Controversies Updates: From Sanjay Dutt to Ranbir Kapoor
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33RMOUP via IFTTT
0 notes
Text
सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो https://ift.tt/3h2oMf9
सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो https://ift.tt/3h2oMf9
मुंबई, 16 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्म सड़क 2 का ट्रेलर दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा नापसंद किया जाने वाला वीडियो है और इसी के साथ यह भारत में यूट्यूब पर सबसे अधिक डिसलाइक किया जाने वाला वीडियो है।
बिजनेसटुडे डॉट इन की रिपोर्ट में इंडिया टुडे डेटा इंटेलिजेंस यूनिट (डीआईयू) के हवाले से बताया गया कि
करीब 90 लाख से अधिक डिसलाइक के साथ सड़क 2 तीसरे पायदान पर है, दूसरे नंबर पर 1.16 करोड़ डिसलाइक के साथ साल 2010 में आया पॉप स्टार जस्टिन बीबर का गाना बेबी शामिल है और पहले नंबर पर 1.82 करोड़ डिसलाइक के साथ स्वयं यूट्यूब द्वारा पोस्ट किया गया 2018 रीवाइंड वीडियो है।
12 अगस्त को जारी किए गए सड़क 2 के ट्रेलर को नेपोटिज्म को बढ़ावा दिए जाने के चलते सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल किया गया। जून में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से यह मुद्दा चर्चा में है।
महेश भट्ट की इस फिल्म में उनकी दोनों बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट हैं और इनके साथ संजय दत्त और निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के छोटे भाई आदित्य रॉय कपूर भी हैं।
जुलाई में सुशांत के परिवार द्वारा बनाई गई नेपोमीटर में सड़क 2 को 98 फीसदी नेपोइस्टिक बताया गया था।
��एसएन/जेएनएस
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
..
.
Road 2 trailer is the third most disliked video in the world
. .
.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iK3YJR https://bit.ly/3iM2DSV from Blogger https://bit.ly/2Q0vRAU
0 notes
Text
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार: भारत ने कहा कि बॉलीवुड जीतने वाले पटना के लड़के को अलविदा
सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार: भारत ने कहा कि बॉलीवुड जीतने वाले पटना के लड़के को अलविदा
[ad_1]
जैसे कि क्यू पर सही, मुंबई में आकाश खुल गया क्योंकि शहर के कूपर अस्पताल से सुशांत सिंह राजपूत के शव को ले जाया जा रहा था। मुंबई के विले पार्ले में पवन हंस श्मशान के लिए एम्बुलेंस ने अपना रास्ता बनाया। उस एंबुलेंस की आगे की सीट पर सुशांत के करीबी दोस्त फिल्म निर्माता संदीपसिंह थे। सुशांत सिंह राजपूत, बाहरी व्यक्ति जिसने इसे बॉलीवुड में बड़ा बनाया, उनके प्रशंसकों ने रविवार की सुबह उनकी मौत…
View On WordPress
0 notes
Link
9) शुद्धि
कई साल पहले शुद्धि फिल्म को बनाने का ऐलान किया गया था। इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्माता करण जौहर बनाने वाले थे। फिल्म में करीना कपूर और रितिक रोशन को मुख्य भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया था। बाद में रितिक रोशन ने ये फिल्म करने से मना कर दिया। उसके बाद से लेकर अब तक इस फिल्म की शूटिंग बंद है। अगर यह फिल्म बनती तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल म���ा सकती थी।
8) इंशाअल्लाह
इंशा अल्लाह फिल्म को बड़े बजट में बनाया जा रहा था। यह फिल्म ईद के मौके पर इसी साल रिलीज की जानी थी। फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान काम कर रहे थे। लेकिन सलमान खान ने फिल्म की कहानी पढ़ी तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। इतना ही नहीं सलमान खान ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इस फिल्म के प्रोजेक्ट को बंद करने की सलाह दी। उसके बाद से इंशाल्लाह फिल्म का काम रुक गया।
7) बीहड़
इस फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक मिलन लूथरिया कर रहे थे। फिल्म के कलाकारों का भी ऐलान कर दिया गया था। बीहड़ फिल्म में मुख्य भूमिका में संजय दत्त और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार नजर आने वाले थे। लेकिन निजी कारणों की वजह से संजय दत्त ने फिल्म करने से मना कर दिया। उसके बाद यह फिल्म अधूरी रह गई।
6) फॉर्मूला नंबर 44
फॉर्मूला नंबर 44 को निर्देशक समीर कार्निक डायरेक्ट कर रहे थे। इस फिल्म को साल 2015 में रिलीज किया जाना था। फिल्म में मुख्य भूमिका में बॉबी देओल और सोहेल खान नजर आने वाले थे। यह फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर थी। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन के लिए किसी कारणवश यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हो पाई।
5) कसाई
कसाई फिल्म को एक बड़े बजट में तैयार किया जा रहा था। इस फिल्म में उस समय के बड़े-बड़े स्टार सनी देओल, सलमान खान और संजय दत्त को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हुई थी। लेकिन इन बड़े कलाकारों के विचार आपस में ना मिलने के कारण फिल्म को बीच में रोक दिया गया। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में थे। वहीं सनी देओल को उनके हिसाब से कम रोल दिया गया था। इसी वजह से यह फिल्म पूरी नहीं हो पाई।
4) पानी
इस फिल्म को बॉलीवुड निर्देशक शेखर कपूर बना रहे थे। फिल्म पानी से जुड़ी हुई समस्या को लेकर बनाई जा रही थी। इस फिल्म का कांसेप्ट अन्य फिल्मों से हटकर था। फिल्म में मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू की गई थी। लेकिन बजट की कमी के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई।
3) स्ट्रीम सिटी
इस फिल्म को हॉलीवुड के निर्देशक मार्टिन स्कसकॉर्सेसे बनाने वाले थे। फिल्म को साल 2010 में रिलीज किया जाना था।इस हॉलीवुड फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आने वाले थे। किसी कारणवश स्ट्रीम सिटी फिल्म की शूटिंग नहीं हो पाई। उसके बाद से यह फिल्म आज तक अटकी हुई है।
2) शेर खान
शेर खान फिल्म में सलमान खान अभिनय करने वाले थे। इस फिल्म का निर्देशन सोहेल खान कर रहे थे। फिल्म को साल 2013 में रिलीज किया जाना था। यह फिल्म बड़े बजट में तैयार की जा रही थी। आज तक यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई है। यदि शेर खान फिल्म रिलीज हो जाती तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती थी।
1) महाभारत
महाभारत फिल्म को बड़े बजट में तैयार किया जा रहा था। फिल्म को भारत के जाने-माने बिजनेसमैन मुकेश अंबानी प्रोड्यूस करने वाले थे। फिल्म में मुख्य किरदार के लिए आमिर खान को सेलेक्ट किया गया था। इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ से भी ज्यादा था। लेकिन किसी कारणवश फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई। यदि यह फिल्म रिलीज होती तो बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास बन सकता था। Thanks For Reading This Article Share This Now.
https://ift.tt/2KfZviP
0 notes
Text
सलमान खान समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज, लगा सुशांत को आत्महत्या के लिए ��कसाने का आरोप
चैतन्य भारत न्यूज मुजफ्फरपुर. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने हर किसी के मन में सवाल पैदा कर दिए हैं। उनके जाने के बाद बॉलीवुड के कई काले राज सामने आ रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। अब इस घटना को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप सुधीर ओझा नामक शख्स ने सलमान खान, निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला समेत 8 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक, सुधीर ओझा ने इन सभी हस्तियों पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में लिखवाया कि- सुशांत बिहार के निवासी थे और अपने प्रतिभा के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी इसलिए सभी अभियुक्त सुशांत के खिलाफ साजिश रच कर फिल्मों से वंचित करने का प्रयास किया। इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस दायर मुकदमे के अनुसार, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने सुशांत की फिल्म 'पानी' की रिलीज रोकने की साजिश की। इन हालातों में सुशांत ने यह कदम उठाया। CJM कोर्ट में इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आई पी सी की धारा 306/109/504/506 के तहत मुकदमा दायर किया गया है जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। 3 जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी। Read the full article
#ektakapoor#firagainsteightcelebrities#KaranJohar#sajidnadiyawala#salmankhan#sanjayleenabhansali#sudheerojha#sushantsinghrajput#sushantsinghrajputsuicidecase#आदित्यचोपड़ा#करणजौहर#संजयलीलाभंसाली#साजिदनाडियाडवाला#सुधीरओझा#सुशांत
0 notes
Text
सलमान खान समेत 8 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज, लगा सुशांत सिंह राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
चैतन्य भारत न्यूज मुजफ्फरपुर. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या ने हर किसी के मन में सवाल पैदा कर दिए हैं। उनके जाने के बाद बॉलीवुड के कई काले राज सामने आ रहे हैं। सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड के कई कलाकारों के खिलाफ पटना में विरोध प्रदर्शन भी हुआ था। अब इस घटना को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर में सलमान खान समेत आठ फिल्मी हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप सुधीर ओझा नामक शख्स ने सलमान खान, निर्माता करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला समेत 8 हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक, सुधीर ओझा ने इन सभी हस्तियों पर सुशांत को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। उसने रिपोर्ट में लिखवाया कि- सुशांत बिहार के निवासी थे और अपने प्रतिभा के बदौलत इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बनाई थी इसलिए सभी अभियुक्त सुशांत के खिलाफ साजिश रच कर फिल्मों से वंचित करने का प्रयास किया। इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस दायर मुकदमे के अनुसार, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा ने सुशांत की फिल्म 'पानी' की रिलीज रोकने की साजिश की। इन हालातों में सुशांत ने यह कदम उठाया। CJM कोर्ट में इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आई पी सी की धारा 306/109/504/506 के तहत मुकदमा दायर किया गया है जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। 3 जुलाई को इस मामले में सुनवाई होगी। Read the full article
#ektakapoor#firagainsteightcelebrities#KaranJohar#sajidnadiyawala#salmankhan#sanjayleenabhansali#sudheerojha#sushantsinghrajput#sushantsinghrajputsuicidecase#आदित्यचोपड़ा#करणजौहर#संजयलीलाभंसाली#साजिदनाडियाडवाला#सुधीरओझा#सुशांत
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष: 15 साल की उम्र में करियर शुरू करने वालीं एकता आज है 'टेलीविजन क्वीन', इस वजह से 'क' से रखती हैं सीरियल्स के नाम
चैतन्य भारत न्यूज टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का आज 45वां जन्मदिन है। एकता ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी खास पहचान बनाई है। वह कई सीरियल्स की निर्माता-निर्देशक रही हैं। वह मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी हैं। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको एकता कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें रहे हैं-
एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने फिल्मकार कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ काम सीखना शुरू किया था। वहीं पिता से आर्थिक मदद मिलने के बाद एकता ने टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया था।
एकता जब 26 साल की थी जब वह फिल्म निर्माता बन गईं थीं। उनकी पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थी। इस फिल्म में गोविंदा और सुष्मिता सेन की जोड़ी नजर आई थी। फिर एकता ने 'क्या कूल है हम', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्माण किया। एकता ने अपने अब तक के करियर में सवा सौ से ज्यादा सीरियल्स, कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया है। कई सितारों को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में एकता का अहम योगदान है। सुशांत सिंह राजपूत, विद्या बालन जैसे कई सितारें एकता के शो से ही हिट हुए हैं।
एकता ज्यातिषिशास्त्र और अंकशास्त्र में बहुत यकीन रखती है। इसी वजह से ही उन्होंने अपनी फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई अगेन' का नाम बदलकर 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' कर दिया था। ज्योतिषि सुझावों के कारण ही एकता की ज्यादातर फिल्मों और धारावाहिकों के नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होते है।
एकता देश की शीर्ष 25 महिला उद्यमियों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। साल 2001 में एकता को एशिया वीक पत्रिका ने 50 सबसे प्रभावशाली महिला कम्युनिकेटर्स की लिस्ट में जगह दी थी। एकता इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स और फोर्ब्स टाईकून ऑफ टुमॉरो जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एकता ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन वह एक बच्चे की मां हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं।
Read the full article
#ektakapoor#ektakapoorage#ektakapoorawards#ektakapoorbirthday#ektakapoorfilms#ektakapoorhusband#ektakapoorserials#ektakapoorson#happybirthdayektakapoor#एकताकपूर#एकताकपूरअवार्ड्स#एकताकपूरउम्र#एकताकपूरजन्मदिन#एकताकपूरज्योतिष#एकताकपूरपति#एकताकपूरबर्थडे#एकताकपूरसीरियल्स#हैप्पीबर्थडेएकताकपूर
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष: 15 साल की उम्र में करियर शुरू करने वालीं एकता आज है 'टेलीविजन क्वीन', इस वजह से 'क' से रखती हैं सीरियल्स के नाम
चैतन्य भारत न्यूज टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का आज 45वां जन्मदिन है। एकता ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी खास पहचान बनाई है। वह कई सीरियल्स की निर्माता-निर्देशक रही हैं। वह मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी हैं। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको एकता कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें रहे हैं-
एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने फिल्मकार कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ काम सीखना शुरू किया था। वहीं पिता से आर्थिक मदद मिलने के बाद एकता ने टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया था।
एकता जब 26 साल की थी जब वह फिल्म निर्माता बन गईं थीं। उनकी पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थी। इस फिल्म में गोविंदा और सुष्मिता सेन की जोड़ी नजर आई थी। फिर एकता ने 'क्या कूल है हम', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्माण किया। एकता ने अपने अब तक के करियर में सवा सौ से ज्यादा सीरियल्स, कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया है। कई सितारों को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में एकता का अहम योगदान है। सुशांत सिंह राजपूत, विद्या बालन जैसे कई सितारें एकता के शो से ही हिट हुए हैं।
एकता ज्यातिषिशास्त्र और अंकशास्त्र में बहुत यकीन रखती है। इसी वजह से ही उन्होंने अपनी फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई अगेन' का नाम बदलकर 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' कर दिया था। ज्योतिषि सुझावों के कारण ही एकता की ज्यादातर फिल्मों और धारावाहिकों के नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होते है।
एकता देश की शीर्ष 25 महिला उद्यमियों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। साल 2001 में एकता को एशिया वीक पत्रिका ने 50 सबसे प्रभावशाली महिला कम्युनिकेटर्स की लिस्ट में जगह दी थी। एकता इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स और फोर्ब्स टाईकून ऑफ टुमॉरो जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एकता ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन वह एक बच्चे की मां हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं।
Read the full article
#ektakapoor#ektakapoorage#ektakapoorawards#ektakapoorbirthday#ektakapoorfilms#ektakapoorhusband#ektakapoorserials#ektakapoorson#happybirthdayektakapoor#एकताकपूर#एकताकपूरअवार्ड्स#एकताकपूरउम्र#एकताकपूरजन्मदिन#एकताकपूरज्योतिष#एकताकपूरपति#एकताकपूरबर्थडे#एकताकपूरसीरियल्स#हैप्पीबर्थडेएकताकपूर
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष: 15 साल की उम्र में करियर शुरू करने वालीं एकता आज है 'टेलीविजन क्वीन', इस वजह से 'क' से रखती हैं सीरियल्स के नाम
चैतन्य भारत न्यूज टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का आज 46वां जन्मदिन है। एकता ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी खास पहचान बनाई है। वह कई सीरियल्स की निर्माता-निर्देशक रही हैं। वह मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी हैं। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको एकता कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें रहे हैं-
एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने फिल्मकार कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ काम सीखना शुरू किया था। वहीं पिता से आर्थिक मदद मिलने के बाद एकता ने टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया था।
एकता जब 26 साल की थी जब वह फिल्म निर्माता बन गईं थीं। उनकी पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थी। इस फिल्म में गोविंदा और सुष्मिता सेन की जोड़ी नजर आई थी। फिर एकता ने 'क्या कूल है हम', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्माण किया। एकता ने अपने अब तक के करियर में सवा सौ से ज्यादा सीरियल्स, कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया है। कई सितारों को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में एकता का अहम योगदान है। सुशांत सिंह राजपूत, विद्या बालन जैसे कई सितारें एकता के शो से ही हिट हुए हैं।
एकता ज्यातिषिशास्त्र और अंकशास्त्र में बहुत यकीन रखती है। इसी वजह से ही उन्होंने अपनी फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई अगेन' का नाम बदलकर 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' कर दिया था। ज्योतिषि सुझावों के कारण ही एकता की ज्यादातर फिल्मों और धारावाहिकों के नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होते है।
एकता देश की शीर्ष 25 महिला उद्यमियों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। साल 2001 में एकता को एशिया वीक पत्रिका ने 50 सबसे प्रभावशाली महिला कम्युनिकेटर्स की लिस्ट में जगह दी थी। एकता इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स और फोर्ब्स टाईकून ऑफ टुमॉरो जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एकता ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन वह एक बच्चे की मां हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं।
Read the full article
#ektakapoor#ektakapoorage#ektakapoorawards#ektakapoorbirthday#ektakapoorfilms#ektakapoorhusband#ektakapoorserials#ektakapoorson#happybirthdayektakapoor#एकताकपूर#एकताकपूरअवार्ड्स#एकताकपूरउम्र#एकताकपूरजन्मदिन#एकताकपूरज्योतिष#एकताकपूरपति#एकताकपूरबर्थडे#एकताकपूरसीरियल्स#हैप्पीबर्थडेएकताकपूर
0 notes
Text
जन्मदिन विशेष: 15 साल की उम्र में करियर शुरू करने वालीं एकता आज है 'टेलीविजन क्वीन', इस वजह से 'क' से रखती हैं सीरियल्स के नाम
चैतन्य भारत न्यूज टेलीविजन क्वीन एकता कपूर का आज 46वां जन्मदिन है। एकता ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक अपनी खास पहचान बनाई है। वह कई सीरियल्स की निर्माता-निर्देशक रही हैं। वह मशहूर अभिनेता जीतेन्द्र की बेटी हैं। जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको एकता कपूर से जुड़ी कुछ खास बातें रहे हैं-
एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था। एकता ने महज 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने फिल्मकार कैलाश सुरेंद्रनाथ के साथ काम सीखना शुरू किया था। वहीं पिता से आर्थिक मदद मिलने के बाद एकता ने टीवी सीरियल्स का निर्माण करना शुरू कर दिया था।
एकता जब 26 साल की थी जब वह फिल्म निर्माता बन गईं थीं। उनकी पहली फिल्म 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' थी। इस फिल्म में गोविंदा और सुष्मिता सेन की जोड़ी नजर आई थी। फिर एकता ने 'क्या कूल है हम', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'द डर्टी पिक्चर' जैसी कई हिट फिल्मों का निर्माण किया। एकता ने अपने अब तक के करियर में सवा सौ से ज्यादा सीरियल्स, कई शानदार फिल्मों और वेब सीरीज का निर्माण किया है। कई सितारों को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने में एकता का अहम योगदान है। सुशांत सिंह राजपूत, विद्या बालन जैसे कई सितारें एकता के शो से ही हिट हुए हैं।
एकता ज्यातिषिशास्त्र और अंकशास्त्र में बहुत यकीन रखती है। इसी वजह से ही उन��होंने अपनी फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई अगेन' का नाम बदलकर 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' कर दिया था। ज्योतिषि सुझावों के कारण ही एकता की ज्यादातर फिल्मों और धारावाहिकों के नाम ‘क’ अक्षर से शुरू होते है।
एकता देश की शीर्ष 25 महिला उद्यमियों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना चुकी हैं। साल 2001 में एकता को एशिया वीक पत्रिका ने 50 सबसे प्रभावशाली महिला कम्युनिकेटर्स की लिस्ट में जगह दी थी। एकता इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स और फोर्ब्स टाईकून ऑफ टुमॉरो जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत चुकी हैं। वहीं उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो एकता ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन वह एक बच्चे की मां हैं। एकता सेरोगेसी के जरिए मां बनीं हैं।
Read the full article
#ektakapoor#ektakapoorage#ektakapoorawards#ektakapoorbirthday#ektakapoorfilms#ektakapoorhusband#ektakapoorserials#ektakapoorson#happybirthdayektakapoor#एकताकपूर#एकताकपूरअवार्ड्स#एकताकपूरउम्र#एकताकपूरजन्मदिन#एकताकपूरज्योतिष#एकताकपूरपति#एकताकपूरबर्थडे#एकताकपूरसीरियल्स#हैप्पीबर्थडेएकताकपूर
0 notes
Link
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के दो महीने से अधिक का समय हो चुका है , और कई वि��ाद और षड्यंत्र के सिद्धांत हैं जो 14 जून को ट्रांसपेरेंट किए गए थे, जब अभिनेता को उनके बांद्रा अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। हाल ही में, उनके जीवन पर आधारित एक आगामी फिल्म, हाल ही में इसके पोस्टर जारी होने के बाद मुश्किल में पड़ गई है। ' शशांक ' शीर्षक से , फिल्म निर्माता संजय मिश्रा और मारुत सिंह द्वारा अभिनीत, और कहा जाता है कि यह एक युवा स्टार की रहस्यमय मौत और बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के इर्द-गिर्द घूमती है। सुशांत की तलाश में, सचिन तिवारी शुरू में पुरुष प्रधान भूमिका निभा रहे थे, अब उनकी जगह आयरा बब्बर ने ले ली है।
प्रोजेक्ट के बारे में बीटी से बात करते हुए, आर्या ने कहा, “लॉकडाउन के माध्यम से घर पर बैठे रहने के बाद, मैं एक प्रस्ताव प्राप्त करने के लिए धन्य महसूस करती हूं। साथ ही, मुझे स्क्रिप्ट दिलचस्प और पेचीदा लगी। मैं ज्यादा भाग नहीं ले सकता, लेकिन कहानी एक छोटे शहर के लड़के की है, जो बॉलीवुड में आता है, उससे टूट जाता है और एक बड़ा स्टार बन जाता है। बाद में, उनका बहिष्कार किया जाता है, जो उन्हें अवसाद में धकेल देता है। शशांक हर छोटे शहर की लड़की और लड़के की आत्मा के बारे में है, जो इसे उद्योग में बड़ा बनाना चाहता है, लेकिन दुख की बात है कि वह चारों ओर से घिर गया है। रंगमंच से जुड़े किसी व्यक्ति के रूप में, मैंने छोटे शहर के लोगों को शहर में आते देखा है जो इसे बड़ा बनाना चाहते हैं। लोग मान रहे हैं कि फिल्म सिर्फ एक व्यक्ति के बारे में है। ”
इसके पोस्टर के रिलीज होने के तुरंत बाद, इस फिल्म को कई लोगों ने बंद कर दिया था, जिसमें सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति भी शामिल थीं , जिन्होंने इसका बहिष्कार करने के लिए सोशल मीडिया पर कहा। इसके बारे में बात करते हुए, आर्या ने कहा, "फिल्म का शीर्षक 'शशांक' है न कि 'सुशांत'। यदि आपके पास इस फिल्म के साथ कोई समस्या है, तो कानूनी कार्रवाई श���रू करें, लेकिन आप सोशल मीडिया ट्रायल नहीं चला सकते। "
दिलचस्प बात यह है कि आर्या और सुशांत ने एक साथ थिएटर में काम किया था। दिवंगत अभिनेता के साथ अपने जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने कहा, “मैं उन्हें टेलीविजन में प्रवेश करने से पहले जानता था, जब उन्होंने मेरी मां ( नादिरा बब्बर ) के साथ थिएटर किया था । यहां तक कि वह एक मांग के बाद भी अभिनेता बन गए, जब भी मेरी मां के थिएटर ग्रुप ने कोई समारोह या त्यौहार आयोजित किया, वह हमेशा वहां थे, सम��ह का समर्थन करते हुए और एक बेटे की तरह उनके साथ खड़े रहे। ”
इस तथ्य को देखते हुए कि सुशांत की मृत्यु ने बॉलीवुड में एक बार फिर अंदरूनी सूत्र के सिद्धांत को जन्म दिया है, हमने आर्या से पूछा, (अभिनेता राज बब्बर का बेटा)), भाई-भतीजावाद पर उनके विचारों के बारे में। उन्होंने साझा किया, “भले ही उद्योग में भाई-भतीजावाद मौजूद हो, अगर किसी स्टार किड में प्रतिभा नहीं है, तो वे शुक्रवार से आगे नहीं बचेंगे। मेरी पहली फिल्म के अलावा मुझे सिर्फ ऑडिशन के आधार पर काम मिला है। हालाँकि मैंने पंजाबी फिल्म उद्योग में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैंने हिंदी सिनेमा में बहुत कुछ नहीं किया है। यह है और हमेशा प्रतिभा-आधारित रहेगा। हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सितारे स्टार किड्स नहीं हैं, वे स्व-निर्मित हैं। अब, अगर वे अपने बच्चों की मदद करना चाहते हैं, जो शायद अभिनेता बनना चाहते हैं, क्या यह गलत है? क्या हम उन सभी का बहिष्कार करने जा रहे हैं जो किसी समय सिर्फ इसलिए शुरू हुए थे क्योंकि उनके परिवार एक ही पेशे में थे? ”
उन्होंने कहा, "हमें यह समझने की आवश्यकता है कि यह एक व्यवसाय है, न कि किसी प्रकार की सामाजिक सेवा। अगर किसी निर्माता को लगता है कि एक स्टार किड किसी किरदार को खींच सकता है, तो वह उसे या उसे कास्ट कर लेगा। इसके अलावा, हम दर्शकों की पसंद को पूरा करते हैं। आज, तैमूर अली खान भारत में सबसे बड़ी हस्ती हैं, क्योंकि लोग उन्हें देखना पसंद करते हैं। काल किस शर्माजी की शर्त फिल्म और शाहरुख खान की बेटियां की फिल्में रिलीज हुईं,।
0 notes
Link
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को आत्महत्या से मौत ने बॉलीवुड में एक बार फिर अंदरूनी विवाद को जन्म दे दिया है ।दिग्गज फिल्म निर्माता रमेश सिप्पी से संपर्क किया , जिनके पिता जीपी सिप्पी एक फिल्म निर्माता थे, और जिनके बेटे रोहन ने ' कुछ ना कहो ', 'ब्लफ़मास्टर!', 'दम मारो दम' और ' जैसी फ़िल्में भी बनाई हैं ! नौटंकी साला', उन्होंने कहा, "नेपोटिज्म दुनिया भर में, हर व्यवसाय में मौजूद है। अगर मेरे पिता किसी खास पेशे से ताल्लुक रखते हैं - तो डॉक्टर या वकील बनो - मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा हूं कि मेरे परिवार के युवाओं को हमेशा फायदा होगा। वे हमारे अनुभव का लाभ उठा सकते हैं। हाला��कि, अंत में, यह आपको एक कदम पत्थर देगा और इससे ज्यादा कुछ नहीं। चाहे वह फिल्म हो या कोई अन्य क्षेत्र, अगर आपके पास तीक्ष्णता या प्रतिभा नहीं है, तो भाई-भतीजावाद मदद नहीं करता है। यह एक सच्चाई है कि हर स्टार किड सफल नहीं हुआ है। ”उन्होंने कहा, "लोगों को लगता है कि फिल्म परिवारों को हमेशा एक फायदा होता है। लेकिन, यह केवल एक फायदा है, हैंडओवर नहीं है। ”इस बीच, फिल्म निर्माता, जिसने भारत के सबसे प्रसिद्ध क्लासिक्स में से एक, ' शोले ' का निर्देशन किया है , वर्तमान में फिल्म के 45 साल मना रहा है। यह पूछे जाने पर कि इन सभी वर्षों के बाद, फिल्म ने अपना जादू क्यों नहीं खोया, उन्होंने जवाब दिया, "शोले 'एक ऐसी फिल्म है जो बाहर खड़ी है। यह समझा पाना मुश्किल है कि यह एक संस्कारी फिल्म कैसे बन गई, क्योंकि मुझे फॉर्मूला पता था, मैंने इसे फिर से पूरा कर लिया। मैंने 'शोले' के पहले और बाद में भी अच्छी फिल्में बनाई हैं, लेकिन किसी घटना को समझाना आसान नहीं है। फिल्म के लिए सब कुछ ठीक हो गया। यह शुरुआत में बहुत कठिन था, लेकिन अंतिम परिणाम उत्कृष्ट था। ”
0 notes
Text
स्पेस में राकेश शर्मा की बायोपिक में नज़र आएंगे फरहान अख्तर, इससे पहले आमिर,शाहरुख़ ऑफर हुई थी ये फिल्म!
New Post has been published on https://bollywoodpapa.com/278683/actor-farhan-akhtar-will-play-lead-in-rakesh-sharma-biopic/
स्पेस में राकेश शर्मा की बायोपिक में नज़र आएंगे फरहान अख्तर, इससे पहले आमिर,शाहरुख़ ऑफर हुई थी ये फिल्म!
दोस्तों स्पेस में मैन राकेश शर्मा की बायोपिक फिल्म जगत के दो बड़े खान आमिर और शाहरुख को छोड़ अब निर्देशक, निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर की झोली में आ गिरी है। मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के निर्माता फरहान की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में की गई मेहनत से प्रभावित हुए हैं। राकेश शर्मा की बायोपिक पर वर्ष 2018 में काम करने की कवायद शुरू हुई थी। शुरुआत में इस किरदार को निभाने के लिए मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का चुनाव किया गया था। लेकिन, अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ की वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया। तब यह फिल्म शाहरुख खान के पास पहुंची।
खबरें बताती हैं कि शाहरुख खान ने इस फिल्म के निर्देशक महेश मथाई के साथ मिलकर सारी तैयारियां शुरू कर दी थीं। फिल्म की शूटिंग के लिए रूस में जगह भी लॉक हो गई थीं और 2019 में शूटिंग शुरू ही होने वाली थी। लेकिन, अचानक शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’ के जबरदस्त फ्लॉप होने के कारण उनका मन खट्टा हो गया। और, उन्होंने अंतरिक्ष पर आधारित कोई भी फिल्म करने से फिलहाल मना कर दिया।
इसके बाद अफवाहें सलमान खान के नाम की भी रहीं लेकिन बातें सफल नहीं हो सकीं। पिछले साल इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और विकी कौशल का भी नाम खूब चर्चाओं में रहा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तो ये भी बताती हैं कि महेश ने राकेश शर्मा के किरदार के लिए दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से भी बात की थी। हालांकि, उन्होंने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था। अब मुंबई के फिल्म ट्रेड में चर्चा है कि फरान अख्तर इस किरदार को लेकर बहुत उत्साहित हैं। वह अपने पुराने कामों को खत्म करके इस फिल्म का काम शुरू करेंगे। इसके लिए उन्हें थोड़ी बहुत शारीरिक मेहनत और ��क अंतरिक्ष यात्री की बारीकियां समझने की जरूरत होगी।
जानकारी के मुताबिक निर्माताओं का मानना है कि फरहान और राकेश की लंबाई और शारीरिक बनावट भी काफी मेल खाती है। संवादों के साथ पटकथा तैयार हो चुकी है। मुख्य अभिनेता का चुनाव भी हो चुका है। अब इस फिल्म में बाकी कलाकारों का चुनाव और शूटिंग की तारीखें तय करना बाकी है। इस फिल्म में राकेश शर्मा की शुरू से लेकर अंतरिक्ष से लौटने तक की जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा। राकेश ने अंतरिक्ष में सात दिन 21 घंटे और 40 मिनट दो सोवियत संघ के अंतरिक्ष यात्रियों के साथ बिताए थे। इनके वापस लौटने पर मॉस्को और भारत में लाइव न्यूज कॉन्फ्रेंस का भी आयोजन किया गया था।
साल 1984 की है। तब भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थीं। राकेश जब अंतरिक्ष में थे तो उनकी बात तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से कराई गई। उन्होंने पूछा, अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? इसके जवाब में राकेश ने कहा था कि ‘सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा’। महेश ने अपनी फिल्म का शीर्षक भी यही सोचा है। सोवियत संघ की तरफ से राकेश को सोवियत संघ का हीरो की उपाधि मिली थी। इसके अलावा दोनों सोवियत अंतरिक्ष यात्रियों समेत राकेश को भारत के सबसे बड़े पीसटाइम गैलंट्री अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। महेश मथाई तमाम विज्ञापन फिल्में बना चुके हैं। साल 1999 में आई फिल्म ‘भोपाल एक्सप्रेस’ के बाद यह उनकी दूसरी हिंदी फिल्म होगी।
0 notes